Trade Union Strike को लेकर Modi Government के खिलाफ एकजुट हुई TMC CPM ! जानें वजह | वनइंडिया हिंदी

2019-01-08 73

TMC Supreme Mamata Bannerjee and CPM alliance may occur against Modi Government. As per the report, CPM wrote letter to TMC Leader Mamata Bannerjee on Trade Union Strike or Bharat Bandh and asked for TMC support in country. Watch the video and know the whole story.

ट्रेड युनियन के हड़ताल के खिलाफ टीएमसी और सीपीएम के एकजुट होने की खबरें जोरों पर है । इस मुद्दे पर अब ममता बनर्जी ने भी चुप्पी साध ली है । माना जा रहा है कि मोदी सरकार को हड़ताल के मामले में पटखनी देने के इरादे से धुर विरोधियों ने भी हाथ मिला लिया है और इसी वजह से टीएमसी और सीपीएम के बीच गठबंधन होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

#Tradeunionstrike #TMC #CPM